नंदी शिव के बैल को दिया गया नाम है और वह शिव के वाहन होने के साथ साथ शिव और पार्वती के घर के रक्षक भी है | हिन्दू धर्म में वह १८ सिद्धारों के मालिक है | शिव के मंदिरों में नंदी की पत्थर की मूर्ति अक्सर मुख्य मंदिर की तरफ मुंह करके स्थापित की जाती है | कई मंदिर नंदी के लिए भी बनाये गए हैं |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel