१९१२ से १९४८ तक समर ओलंपिक्स में सोना ,चाँदी और कांस्य पदक सिर्फ खेलों में ही नहीं बल्कि वास्तुकला, साहित्य, संगीत, कला, और मूर्तिकला में भी दिया जाता था | १९४८ के समर ओलंपिक्स में स्विट्ज़रलैंड के अलेक्स दिग्गेलमन ने एक ही प्रतियोगिता के लिए चाँदी और कांस्य के पदक जीते | ये उपलब्धि अभी तक किसी ने हासिल नहीं कर पायी है | 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel