एइसोप्त्रोफोबिया मूल रूप से शीशों का डर या यूँ कहें की शीशे के माध्यम से दूसरी दुनिया से संपर्क होने का डर | इससे पीड़ित लोग बेचैनी का अनुभव करते हैं हांलाकि उन्हें मालूम होता है की उनका डर बेवजह है | क्यूंकि उनका डर अंधविश्वास का नतीजा होता है उन्हें चिंता रहती है की शीशे का टूटना उनकी किस्मत ख़राब कर देगा या उसमें देखने से उनका दूसरी दुनिया से संपर्क हो जायेगा |