घर अक्सर इन्सान के मस्तिष्क का प्रतीक होते हैं | कमरों के अलग माले व्यक्ति के अलग पहलु और नींद के स्तर का प्रतीक होते हैं | तहखाना प्रतीक है उस बात का जिसको नज़रंदाज़ कर दिया गया है या वह बात जिसके बारे में व्यक्ति को मालूम नहीं है जबकि शयन का कमरा अक्सर मन के भीतर के ख्याल और भावनाओं से सम्बंधित होता है |