· 22 अगर आप धरती के बींचोबीच एक सुरंग खोद कर उसमें कूद जायेंगे तो आपको दूसरी तरफ पहुँचने में करीब 42 मिनट लगेंगे | 


पेड़ों से पहले धरती पर बहुत सारे बड़े कुकुरमुत्ते थे |

५०० बी सी तक प्यथोग्रस के समय तक सब लोग ये मानते थे की धरती समतल है | 

धरती सौर मंडल में एकमात्र जगह है जहाँ पानी अपनी तीनों अवस्थाओं में मोजूद है : ठोस, तरल और वाष्प

जब तक आप ये वाक्य पढ़ेंगे धरती १४५० मीटर घूम चुकी होगी |



दिन में 24 घंटे नहीं होते | धरती को घूमने में २३ घंटे , ५६ मिनट और ४ सेकंड लगते हैं | 

.

कनाडा में बाकी धरती के देखे कई जगहों पर कम ग्रेविटी है | इस बात का पता १९६० में चला था |



२०१५ एक सेकंड लम्बा होगा क्यूंकि धरती के घूमने की गति कम हो गयी थी |

२०११ के जापान के भूकंप ने धरती के घूमने की गति को बड़ा दिया था जिससे दिन 1.8 माइक्रो सेकंड्स से छोटा हो गया था |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel