विक्टर लुस्तिग ने फ्रांस और न्यू यॉर्क के बीच चलने वाले जहाजों पर धान्द्लेबाज़ी कर अपनी एक पहचान बनाई | लुस्तिग ने नकली सरकारी कागज जारी किये और 6 कबाड़ धातू विक्रेताओं को एक बेहद प्रतिष्टित होटल में मिलने बुलाया | वहां लुस्तिग ने अपने को पोस्ट और टेलीग्राफ विभाग का सह सचिव बताया | 

उसने कहा की क्यूंकि एइफ्फेल टावर की रखरखाव का खर्चा बहुत ज्यादा पड़ रहा है इसिलए उसको कबाड़ के भाव बेचा जा रहा है | उसने कहा क्यूंकि मामला संवेदनशील है इसीलिए किसी को पता नहीं चलना चाहिए | लुस्तिग ने आंद्रे पोइस्सों नाम के विक्रेता का चुनाव किया | पोइस्सों को लगा की अगर उसे एइफ्फेल टावर मिल जाएगा तो उसकी शहर में प्रतिष्ठा बढ़ेगी | 

लुस्तिग ने पैसा लिया और गायब हो गया | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel