हर माँ बाप अपने बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता है | हम अपने बच्चों को सही तरीकों से पालना चाहते हैं और कोशिश करते हैं की हम हमेशा उनके पास रहे | हांलाकि हम बच्चों में हर आदत तो नहीं डाल सकते लेकिन कुछ आदतें हैं जो उन्हें सिखाना बेहद ज़रूरी है | यहाँ पर बात सिर्फ उन्हें साइकिल चलाना ,वाद्य बजाना या विडियो गेम खेलना सिखाने की नहीं हो रही है | ये ज़रूरी आदतें आपके बच्चे को दुनिया का सामना करने में और समाज के एक ज़िम्मेदार , इज्ज़तदार और कीमती सदस्य बनने में मदद करेंगी |