पोल पॉट १९७६ से १९७९ तक कम्बोडिया के प्रधान मंत्री और खमेर रूज़ के नेता थे | पोल पॉट १७ अप्रैल १९७५ को कम्बोडिया के शासक बने थे | अपने शासन में उनकी कम्युनिस्ट सरकार ने शहरों का बड़े पैमाने पर खाली करना , लाखों लोगों को मारना और बीमारी और भुखमरी की विरासत को अंजाम दिया | उनके शासन में उनकी सरकार ने जबरन मजदूरी , भुखमरी , बीमारी , शोषण और क़त्ल के माध्यम से करीब 1 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया | 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel