१९६७ में पत्तेर्सन और गिम्लिन का बिग्फूट की तस्वीर बहुत विवादास्पद है |

रॉजर पत्तेर्सन और रोबर्ट गिम्लिन ने खबर दी की २० अक्टूबर को उन्होनें कैलिफ़ोर्निया में ब्लफ क्रीक में बिग्फूट की तस्वीर खींची है | इससे पत्तेर्सन –गिम्लिन तस्वीर भी कहा जाने लगा | कई सालों बाद बॉब हेइरोनिमस , पत्तेर्सन के दोस्त ने बताया की उसने इस फिल्म के लिए बन्दर के कपडे पहने थे | लेकिन पत्तेर्सन और गिम्लिन  ने कहा की उन्होनें कई विशेषज्ञों को ये तस्वीर दिखाई है | उनका कहना था :’ हम लोग नकली बना सकते थे लेकिन उसके लिए हमें बिलकुल नयी तरीके की मांसपेशियों की प्रणाली विकसित करनी पड़ती और ऐसे अभिनेता को ढूँढना होता जो उस तरह से चल पाता | ऐसा कर पाना बिलकुल नामुमकिन सी बात है |”

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel