बेल्मेज़ के एक घर में अनजान इंसानी चेहरों के दर्शन २३ अगस्त १९७१ से शुरू हुए जब जुआन पेरेरा की पत्नी मारिया गोमेज़ को अपने रसोईघर के फर्श पर एक इन्सान का चेहरा उभरते दिखा | उसके पति ने उस चहरे को नष्ट कर दिया लेकिन वह फिर नज़र आने लगा | बेल्मेज़ के मेयर ने चेहरे को नष्ट करने से रोका और फर्श को अध्ययन के लिए काट कर ले गए | अगले ३० सालों तक परेरा परिवार के मुताबिक कई  आदमी और औरतों के चहरे उभरते रहे | 


उस घर के फर्श को खोदा गया और उसके नीचे से इंसानों के अवशेष मिले | ऐसा कहा जाता था की उस घर के नीचे एक कब्रिस्तान था | 



Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel