रोसलिओ लोम्बर्दो एक इटालियन लड़की थी जिसकी दो साल की उम्र में निमोनिया से मौत हो गयी थी | रोसलिया के पिता को उसकी मौत से बहुत दुःख हुआ तो उन्होनें उसके शव को संरक्षित करवा दिया | ये तकनीक पूरी सफल हुई और वक़्त के साथ भी शव वैसा ही बना रहा | १९९५ में शव की फिर से तस्वीर ली गयी तो ऐसा लगा जैसे वह मात्र सो रही हो |
एक और रोचक बात ये है की कई बार उसकी आँखें धीरे धीरे खुलती और बंद होती नज़र आती हैं जैसे नींद से जाग रहीं हों |