डॉक्टर संजुक्ता पराशर

पहली अस्समीस महिला आई पी एस अफसर उन्होनें पुरुष प्रधान इस नौकरी में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है | वह पहली और एकमात्र अस्समीस महिला आई पी एस अफसर हैं | २००८ में जब उन्हें मकुम के सहायक कमांडेंट की नए पद के लिए नियुक्त किया गया तो दो घंटों के अन्दर ही उन्हें उदलगुरी में बोडो और बांग्लादेश के घुसपैठियों के बीच हुए झगडे को रोकने के लिए भेज दिया गया | वहां उन्हें अहसास हुआ की कैसे एक पल भर में वह अपना सब कुछ गँवा सकती थीं | डॉ संजुक्ता पराशर अब असम के जोरहट जिले की पुलिस अधीक्षक हैं | 

Comments
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel