हर साल महाराष्ट्र के सोलापुर में माँ बाप अपने नवजात बच्चों को ५० फीट ईमारत से नीचे फेंकते हैं | बच्चों को पकड़ने के लिए अन्य गाँव वाले नीचे एक चद्दर पकड़ खड़े होते हैं | ऐसी मान्यता है की ऐसा करने से उनके बच्चों को लम्बी और स्वस्थ ज़िन्दगी मिलेगी | इस  प्रथा का पालन अक्सर मुस्लमान परिवार करते हैं लेकिन कई बार कुछ हिन्दू परिवार भी इसमें शामिल होते हैं | जो माँ बाप इस प्रथा का पालन करते हैं वह अक्सर वो होते हैं जिन्होनें  बाबा उमर दरगाह से मन्नत मांग कर इस ख़ुशी को हासिल किया है | केन्द्रीय सरकार के इस घटना के विरोध के बावजूद स्थानीय पुलिस वहां पर सुरक्षा मुहैय्या कराती है | 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel