सती हिन्दुओं में मौत की रसम है जिसे अब गुनाह माना जाता है | इस रस्म में एक औरत का पति जब ख़त्म हो जाता है तो उसे भी अपने पति की चिता के साथ जल जाना चाहिए | सती की प्रथा अपनी मर्ज़ी से की जाती थी और अगर बयानों को माना जाए तो ऐसा होता भी था | ऐसा कहा जाता है की एक विधवा की जिंदगी अपने पति के साथ ख़तम हो जाती है खास तौर से अगर वह निस्संतान है |