एक आदत से मजबूर चोर बंटी 9 कक्षा तक पढ़ा है और 1993 में उसने अपनी गुनाह की दुनिया में पहली बार कदम रखा जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया लेकिन वो उनके चंगुल से भाग निकला | बंटी ने पूरे देश में करीब 500 चोरियां की है | वह भागने में माहिर है और दिल्ली , चेन्नई और चंडीगढ़ की पुलिस को धोखा देने में कामयाब रहा है |
एक चीज़ जिसने हमेशा बंटी की मदद की वह थी उसकी कुत्तों को काबू करने की कला , जिससे वह उसकी चोरी में कभी बाधा नहीं बनते थे | बंटी की कमजोरी थी बड़ी गाड़ियाँ और महंगी घड़ियाँ | उसे औरतों में भी बहुत लोकप्रिय माना जाता था |
दिबाकर बनर्जी की अभय देओल अभिनीत फिल्म ओये लकी लकी ओये बंटी की ज़िन्दगी पर आधारित थी |