डलास की एक कंपनी क्लरिएन्त सलूशनस ने शिक्षा घोटाले को अंजाम दिया जब कई लोगों ने एक करोड़ रूपये निवेश कर इस कंपनी की शखाएं खोली | इस कंपनी की साथी कम्पनी एम् सी एस सॉफ्टवेर सर्विसेज रात भर में बंद कर दी गयी और आर बी आई के नाक के नीचे से उसके निदेशकों सुरेश राम और रमेश गणेसन ने बैंक को ४०० करोड़ का चूना लगाया | कई निवेशकों ने ख़ुदकुशी कर ली क्यूंकि वह पैसे लौटा नहीं पाए |
और कई आज भी इस केस को लड़ रहे हैं जबकि दोनों निदेशक अमेरिका में जा एक इज्ज़त भरी जिंदगी जी रहे हैं | बदकिस्मती से ये घोटाला उसी वक़्त सामने आया जब तेलगी का घोटाला सामने आया था इसलिए इस मामले को कोई अहमियत नहीं दी गयी |
सूत्र : https://www.quora.com/What-are-some-of-the-most-intelligent-crimes-committed-in-India