पदमनाभास्वामी मंदिर केरल के थिरुवानान्थापुरम में स्थित है | वह पूरी दुनिया में सबसे पैसे वाला हिन्दू मंदिर है |
देश के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर की जांच होती है और मंदिर के पास 22 अरब डॉलर की कीमत का खज़ाना उस की तिजोरियों में मिलता है |इन तिजोरियों को 150 साल से खोला नहीं गया था और ये खज़ाना कुछ ५०० साल पुराना माना जा रहा है | सरकार ने 6 में से 5 तिजोरियां खोल दी थीं और जब 6 तिजोरी को खोला तो उसके अन्दर एक लोहे की दिवार मिली | हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक 6 तिजोरी के आगे एक सांप है और उसको खोलना एक बुरा शगुन हो सकता है | तो क्या है इस छठी तिजोरी का राज़ |