तनोत पाकिस्तान की सीमा के नज़दीक राजस्थान में स्थित एक गाँव है |१९६५ की भारत पाकिस्तान लडाई के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इस 1200 साल पुराने मंदिर को निशाना बना कई बम इस पर गिराए पर हैरानी की बात है की एक भी बम मंदिर पर नहीं गिरा और जो मदिर के नज़दीक गिरे वह फूटे नहीं |
आज भी इन बम को मंदिर के संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए रखा गया है |मोजूदा स्थिति में इस मंदिर की सुरक्षा भारतीय सीमा दल के सैनिक करते हैं जो रोज़ यहाँ पूजा करने आते हैं |