ये गुरुद्वारा मोहाली में स्थित है | ऐसा कहा जाता है की संत श्री गुरु हर राइ साहिब जी अपने भक्त की इच्छा पूर्ण करने के लिए यहाँ आये थे |इस स्थान का रहस्य ये है की यहाँ एक आम का पेड़ पूरे साल आम का फल उत्पन्न करता है | संत ने अपने भक्त को आशीर्वाद दिया था की ये पेड़ हमेशा उसे आम का फल देगा |