दक्षिण मिन्नेपोलिस में स्थित है अनेचोइक चैम्बर जिसे दुनिया का सबसे शांत कमरा भी कहा जाता है – एक ख़िताब जो गिनेस वर्ल्ड रिकार्ड्स ने इसे दिया है | लेकिन जहाँ इस कमरे में पूरी शांति का दावा किया है ये ज़रूरी नहीं की आप मन से शांत रह पायेंगे |
ये शांत कमरा ज़रा सी भी आवाज़ को बढ़ा देता है जिससे लोगों को हर आहट(दिल की धड़कन भी ) की खबर मिलती है | ये आवाजें इतनी घनी होती हैं के इंसान का भ्रमित हो जाना लाज़मी है | इतना इस कमरे का डर है की अब तक इस कमरे में कोई भी ४५ मिनट से ज्यादा नहीं रह पाया है |