विष्णु शर्मा एक भारतीय विद्वान और लेखक थे जिन्होनें पंचतंत्र की कहानियां लिखी थी | पंचतंत्र का काल निश्चित कर पाना मुश्किल है पर अनुमान है की 1200 बी सी से 300 बी सी के बीच ये कहानियां लिखी गयीं हैं | पंचतंत्र एक कहानियों की श्रृंखला हैं जिन्हें संस्कृत और पली में लिखा गया है | सदियों के बदलाव और भाषा बदलाव के बावजूद आज भी पंचतंत्र साहित्य की सबसे लोकप्रिय कृति है |

इस किताब की कहानियां उपमहाद्वीप की भाषा और जीवन शैली को दर्शाती है और साथ में हिन्दू निति के प्राथमिक सबक भी सिखाती है | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel