मत्स्य – मछली , पहले हड्डी वाले जानवर , पानी में पनपी
कुर्म –उभयचर ( दोनों पानी और धरती में रहने वाले )
वराह – जंगली पृथ्वी का जानवर
नरसिम्हा- ऐसे जीव जो आधे जानवर आधे मानव है
वामन - छोटे कम विकसित मानव
परशुराम - शुरुआती मानव जंगल में रहने वाला
राम- समुदाय में रहने वाला इंसान , सभ्य समाज की शुरुआत
कृष्ण - इन्सान का पशुपालन करना , राजनीतिक रूप से उन्नत समाज
बुद्ध – इन्सान का ज्ञान को पाना
कल्कि - विकसित मानव जिसके पास विनाश के सभी हथियार मोजूद हैं |