तंजोर में स्थित ब्रिह्दीश्वर मंदिर का निर्माण राजा राजा चोलन ने 1000 साल पहले किया था |इस मंदिर के गुम्बद का वज़न ८० टन है और उसे सफलता से इस २१६ फीट लम्बे मंदिर पर रखा गया है |नंदी की मूर्ति जिसे एक पत्थर से बनाया गया है वह मंदिर के प्रवेश द्वार से बड़ी है |, वो अन्दर कैसे गयी होगी ये अभी भी एक सवाल है |इस मंदिर का निर्माण ९० डिग्री पर किया गया था जिस वजह से किसी भी मौसम में उसकी परछाई धरती पर नहीं पड़ती |इतने अद्भुद मंदिर को बनने में वक़्त लगा होगा | नहीं इसका निर्माण सिर्फ 6 सालों में हुआ | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel