आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित यागंती उमा महेश्वर मंदिर में मोजूद नंदी की मूर्ति का आकार लगातार बढता जा रहा है |पुरात्तव विभाग के मुताबिक ये मूर्ती हर 20 साल में 1 इंच बढ़ी हो जाती है | ये मूर्ति अपने
ऐसा कहा जाता है की इस मूर्ती पर कोई क्षोध किया गया था और जिस पत्थर से इस मूर्ति को बनाया गया था उसकी प्रकृति में बढ़ना निश्चित है |ऐसा बताते हैं की पहले इस मूर्ती के आस पास लोग प्रदक्षिणा करते थे जो अब संभव नहीं है | मंदिर वाले पहले ही इस मूर्ति के बढ़ते आकार की वजह से एक खम्बे को वहां से हटा चुके हैं |