पी सी रॉय भारत में जन्मे वैज्ञानिकों में से सबसे मशहूर वैज्ञानिकों में से एक हैं | वह देश के उद्योगीकरण के सबसे महत्वपूर्ण ताकत थे | किसी न किसी रूप में उन्होनें कपड़ों की मिलें , साबुन , चीनी ,रसायन और चीनी मिटटी के कारखाने शुरू करवाने में योगदान दिया |१८८९ में उन्हें कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज में रसायन शास्त्र का सहायक शिक्षक नियुक्त किया गया | उन्हें जल्द ही एक प्रेरणा दायक शिक्षक का ख़िताब मिल गया |वह अपने छात्रों से बेहद प्यार करते थे |उनके छात्रों में सफल वैज्ञानिक जैसे मेघनाद सहा और शांति स्वरुप भटनागर शामिल हैं |