ऐ पी जे अब्दुल कलम २००२ से २००७ तक भारतीय राष्ट्रपति के पद पर आसीन थे | कलाम का जन्म तमिल नाडू के रामेश्वरम में हुआ था और उन्होनें भौतिक विज्ञान और एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग पूरी की | अगले ४ दशकों तक वह डी आर डी ओ और आई एस आर ओ के लिए वैज्ञानिक के तौर पर काम करते रहे | उन्हें इसलिए भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है | 

राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद कलाम आई आई एम् शिल्लोंग, अहमदाबाद और इंदौर  के मेहमान शिक्षक बन गए  | इसके इलावा उन्होनें कई अन्य संस्थानों के छात्रों को प्रेरित करना शुरू किया | वह हैदराबाद इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सूचना प्रोद्योगिकी और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय में प्रोद्योगिकी पढ़ाते थे | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel