रामभाऊ कुन्दगोलकर जिन्हें  सवाई गन्धर्व नाम से भी  जाना जाता है हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के कई बड़े गायकों जैसे भीमसेन जोशी और गंगुबाई हंगल के शिक्षक थे |वह उस्ताद अब्दुल करीम खान के उत्तम शिष्य थे और किराना घराना के संस्थापक भी |

१९४२ में लकवे के हमले से उनको प्रदर्शन करना बंद हो गया लेकिन वह फिर भी छात्रों को १९५२ में अपने अंत तक संगीत का ज्ञान देते रहे | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel