शिन्ग्नापुर इस बात के लिए मश्हूर है की इस गाँव के किसी भी घर में दरवाज़े नहीं है बस चौखटें हैं | इसके बावजूद इस गाँव में २०१० तक कभी कोई चोरी की घटना की खबर नहीं आई है |२०१० में एक गाडी से ३५००० रूपये चोरी हो गए थे और २०११ में श्री शनैश्वर देवस्थान के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से ५०००० का सोना , मोबाइल फ़ोन इत्यादि उनके घर से चोरी हो गया था | २०१२ में सोने के आभूषण मंदिर से चोरी गए थे | इस गाँव के निवासी अपने गहनों को कभी तिजोरी में नहीं रखते | गांववालों का मानना है की जो कोई यहाँ चोरी करेगा उसे शनि डेव ज़रूर सजा देंगे |