भारतीय परमाणु कार्यक्रम के पिता होमी भाभा की १९६६ में हवाई जहाज दुर्घटना में मौत हो गयी | 

उनकी मौत के बाद लोगों ने सी आई ऐ को इसका दोषी माना क्यूंकि वह भारत के परमाणु कार्यक्रम को शुरू होने से पहले ही ख़तम करना चाहते थे | कहते हैं ताशकेंट में लाल बहादुर शास्त्री की मौत और होमी भाभा की मौत के बीच में जो समानता है वह है दोनों में सी आई ऐ का शामिल होना |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel