स्येद मोदी की २८ जुलाई १९८८ को गोली मार हत्या कर दी गयी | ७ लोगों पर इलजाम लगा जिनमें उनकी पत्नी अमिता और उनके भावी पति संजय सिंह का नाम शामिल था | लेकिन अमिता मोदी और संजय सिंह के खिलाफ मामला रफा दफा कर दिया गया और उन्होनें बाद में शादी कर ली |

दो अपराधियों अखिलेश और जीतेन्द्र सिंह को अलग अलग सजा हुई और दो अमर बहादुर और बलाई सिंह की फैसले से पहले ही मौत हो गयी | सी बी आई ने मोदी की पत्नी और उनके प्रेमी को क़त्ल के कुछ दिनों के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मोजूदा सरकार में संजय सिंह के रसूख के चलते दोनों को आज़ाद कर दिया गया | सबूतों में शामिल थे अमिता की माँ के उसकी बेटी आकांक्षा के पिता के सच से जुड़े ख़त और एक ख़त जिसमें स्येद मोदी ने ख़ुदकुशी करने की धमकी दी थी |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel