घर में अगर कोई बीमार है और तबीयत ठीक नहीं हो रही है तो शनिवार को निम्बू रोगी के सर पर से ७ बार उल्टा घुमाएं | फिर चाकू से धीरे धीरे छूते हुए निम्बू को बीच से काट लें | दोनों टुकड़ों को शाम को दो दिशाओं में फेंक दें | ये टोटका अगर किसी से पूछकर करेंगे तो अच्छा रहेगा क्यूंकि इसमें समय का विशेष ध्यान रखना पड़ता है |
अगर फिर भी बीमारी ठीक न हो तो तीन पके हुए निम्बू लें और उन्हें नीले ,काले और लाल रंग में रंग् दें | इकसे बाद ३ मोती चूर के लड्डू और ३ लाल पीले फूल ले एक रुमाल में बाँध लें | अब प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से सात बार उबार कर बहते जल में प्रवाहित कर दें। ध्यान रहे प्रवाहित करते समय आसपास कोई खड़ा न हो।