अघोरपंथ साधना की एक रहस्यमयी शाखा है |उनके अपने नियम ,विधि और विधान हैं| अघोरपंथ के साधकों को ही अघोरी कहा जाता है |खाने पीने में वह किसी प्रकार का परहेज़ नहीं करते हैं | वह गाय के मांस के इलावा सब चीज़ों का भक्षण कर लेते हैं |अघोरपंथ में शमशान साधना का ख़ास महत्त्व है इसलिए इसमें शमशान में साधना करना शीघ्र फल देता है |