दक्षिणा काली, शमशान काली, मातृ काली और महाकाली। यूँ तो माँ काली की साधना के बहुत सारे रूप हैं लेकिन भक्तों को केवल सात्विक भक्ति करनी चाहिए | शमशान काली, काम कला काली, गुह्य काली, अष्ट काली, दक्षिण काली, सिद्ध काली, भद्र काली आदि कई रूपों से मां की साधना होती है।
चेतावनी : यहां कालका माता की पूजा संबंधी सामान्य जानकारी दी जा रही है। किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही माता की पूजा करना चाहिए।