1. रोज घर में कलेश का होना। पारिवारिक एकता समाप्त हो जाना।
2. घर-परिवार के मांगलिक कार्यों के मध्य बाधा उत्पन्न होना।
3. अगर परिवार में किसी का गर्भपात या अकाल मृत्यु हुई है तो यह भी कालसर्प दोष का लक्षण है।|
4. घर के किसी सदस्य पर प्रेतबाधा का प्रकोप रहना या पूरे दिन दिमाग में चिड़चिड़ापन रहना।