काला जादू उसे कहते हैं जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने स्वार्थ को साधने का प्रयास करता और  किसी को नुकसान पहुंचाना के काम करता है। बंगाल और असम को अक्सर काला जादू का गढ़ माना जाता रहा है। काले जादू के माध्यम से किसी को जानवर  बनाकर कैद कर लिया जाता है या फिर किसी को अपने वश में कर उससे मनचाहा कार्य कराया जा सकता है। काले जादू के माध्यम से किसी को किसी भी प्रकार के भ्रम में डाला जा सकता है और किसी को मारा भी जा सकता है।
 
काला जादू शरीर में नकारात्‍मक ऊर्जा को  उत्‍पन्‍न करता है। ये शक्तियां बाहरी व्‍यक्ति के द्वारा भेजी जाती हैं जो उस व्‍यक्ति पर आतंरिक प्रभाव डालती है। काला जादू असल में मनोवैज्ञानिक ढंग से कार्य करता है। काला जादू करने वाले आपके अचेतन मन को पकड़ लेते हैं। इसका प्रभाव आपके मन पर होता है। अधिकतर इसे तांत्रिक विद्या भी कहते हैं।
 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel