साढ़े साती के दौरान कहा जाता है कि व्यक्ति को निराशा, असंतोष, विवाद, कलह और काफी तकलीफों का सामना करना होता है, परंतु ये बात पूरी तरह से सही नहीं है | साढ़े साती सभी के लिए तकलीफें लाता है ऐसा नहीं है। उदाहरणस्वरूप अगर शनि योग कारक है तो इस बात की कोई संभावना नहीं बनती कि शनि व्यक्ति को परेशान करेगा। ज़्यादातर लोगों को साढ़े साती के तीन चरणों से गुजरना होता है चौथा चरण का सामना बहुत कम लोगों को करना होता है। राशि चक्र में साढ़े साती फिर से लौट कर तब आती है जब पहली साढ़े साती के 25 वर्ष पूरे हो जाते हैं।