गुड़हल का फूल देखने में ही सुंदर नहीं होता बल्कि यह सेहत का खजाना भी होता है। इसे हिबिसकस या जवाकुसुम भी कहते हैं। इसके सभी हिस्सों का इस्तेमाल खाने, पीने या दवाओं के काम के लिए किया जा सकता है।गुड़हल का फूल विटामिन सी का एक बढ़िया स्रोत है और इससे कफ, गले की खराश, जुकाम और सीने की जकड़न में फायदा मिलता है। गुड़हल की पत्तियां प्राकृतिक हेयर कंडिशनर का काम देती हैं और इससे बालों की मोटाई बढ़ती है। बाल समय से पहले सफेद नहीं होते और उनका झड़ना भी बंद होता है। सिर की त्वचा की अनेक कमियां इससे दूर होती है।