चंगेज खान, मंगोल साम्राज्य का सबसे प्रसिद्ध और महान योद्धा था। जिसने उस समय के लगभग पूरे विश्व पर जीत दर्ज की थी । जब 1227 में इसकी मौत हुई, तो कहा जाता है की इसे एक अज्ञात मकबरे में छुपाया गया जिसमें उस समय के सबसे महान योद्धा के साथ उसका बेशकीमती खजाना भी रखा गया। हालांकि, माना जाता है कि इस खजाने की तलाश में आज तक जो भी गया, वह वापस नहीं आया है ।