एक सोने की खदान अमेरिका के साउथ वेस्टर्न इलाके में है। माना जाता है कि यह सुपरस्टीशन माउंटेन में कहीं है। यह ऐरिजोना में ईस्ट फोनिक्स के पास अपाचे जंक्शन के पास है। यहां की अपाचे जनजातियों के बीच यह मान्यता है कि उनका देवता किसी को भी इस खजाने के पास जाने नहीं देना चाहता है । स्पेन के फ्रांसिस्को वास्क डी कोरोनाडो ने जब इस खदान को खोजने की कोशिश की तो उसके लोगों की मौत होने लगी और उनकी लाशों के ढेर लग गए। 1845 में यहां डॉन मिगुएल पेराल्टा को कुछ सोना मिला लेकिन स्थानीय अपाचे आदिवासियों ने उसकी हत्या कर दी और उन्होंने सोने को पूरे इलाके में बिखेर दिया और खदान का प्रवेश द्वार नष्ट कर दिया। इस गोल्ड माइन की तलाश में तीन साल पहले डेनवर निवासी जेस केपेन ने अभियान छेड़ा था, लेकिन 2012 में उसका भी सिर्फ शव मिला।