To swim in praise,
the great one to flee to the confluence.
He will refuse entry to the Piuses,
The depraved ones and the Durance will keep them imprisoned.”


नास्त्रेदमस ने नेपोलियन के उद्गम की  भविष्यवाणी एकदम सटीक की थी। उन्होंने एक आदमी का जिक्र करते हुए अपने कोड में PAU, NAY, LORON का जिक्र किया था। अगर इसके नाम को आगे-पीछे मिलाया जाए तो नेपोलियन रोय या नेपोलियन बोनापार्ट बनता है। यह फ्रांस का सबसे प्रसिद्ध राजा था। नास्त्रेदमस ने तीसरी लाइन में (refuse entry to the Piuses) जो नाम लिया है वह पोप पियूस छठवां ( Popes Pius VI) और पियूस सातवां (Popes Pius VII) को उल्लेखित करता है। हैरत की बात थी कि दोनों ही नेपोलियन द्वारा बंदी बना लिए गए थे।

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel