भारत में कुंभ मेले के बाद गंगासागर मेला सबसे पवित्र और धार्मिक आस्था के लिए जाना जाता है। हर साल यह मेला पश्चिम बंगाल की खाड़ी, जहां पर गंगा नदी समुद्र में मिलती है, वहां लगता है। इस मेले में देश भर से लोग लाखों की संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मेले का महत्व बहुत ज्यादा है। कहा गया है – सारे तीर्थ बार-बार, लेकिन गंगासागर एक बार।