आज द्वार पर आ पहुँचा है जीवंत बसंत
अपने अवगुंठित कुंठित जीवन में
मत करो विडंबित उसको।
आज खिलने दो ह़दय-कमल को,
आज भूलो अपना-पराया भूलो
इस संगीत-मुखरित गगन में
अपनी गंध तरंगित कर डालो
इस बहिर्जगत में खोकर दिशा
दो विखेर माधुर्य चतुर्दिक।
अति निविड़ वेदना वन के अंतर में
आज पल्लव पल्लव से मुखरित रे--
दूर गगन में किसकी राह निहार
आज व्याकुल वसुंधरा सजती रे।
मेरे प्राणों को सिहराए दक्षिणी हवा
किसे द्वार-द्वार पर देती दस्तक,
यह सौरभ-विह्वल रजनी
किन चरणों के धरणीतल में जाग रही।
ओ रे सुंदर वल्लभ, कांत
तेरा गंभीर आह्वान किसके लिए।