लोकडाउन का अर्थ तो अब पता चलेगा,
जब पुरुष हर वक्त घर में रहेगा।
अहसास होगा उसे अब
उस औरत का लोकडाउन
जो जीती आ रही हैं बरसों से।
लॉक किया जाता रहा हैं जिसे
पितृसत्ता के डाउन।
होगा अहसास उसे अब,
जब वह,
एक कमरे से दुसरे कमरे
मारा मारा फिरेगा।
होगा अहसास उसे अब,
जब रहेगा वह लक्ष्मण रेखा में
होगा अहसास उसे अब,
जब चाहकर भी वह रेखा लाँघ ना पाएगा,
लॉकडाउन का अर्थ तो अब समझ मे आएगा।