तस्वीरों के लिये कैमरे की जरुरत हैं उन्हें,
जो लमहों को जीना नहीं बस कैद करना चाहते हैं|
कैमरे की जरुरत है किसे..
अगर लम्हों को जीकर,
सँजो लिया दिल में।
खींच गयी तस्वीरें आँखो के लेन्स से,
दिल औ दिमाग पर,
जो मिट सकती नहीं ,
एडिट हो सकती नहीं ,
जिन्हें फिल्टर की जरुरत नहीं,
और एफबी और स्टेटस की मोहताज नहीं।